My Self Pashupatinath Mishra. a person with lateral thinking, lots of dream to achieve. Currently working as Software Developer. My Primary Role is to develop a solution to the customer. I make Desktop Applications and Website. i also teach student. i teach java, asp.net, vb.net, database concept, c, c++.
19 April 2013
नवरात्रि का नवम दिवस...
18 April 2013
नवरात्रि का अष्टम दिवस...
माता महागौरी
शोभा
परीचय / कथा
17 April 2013
नवरात्रि का सप्तम दिवस...
माता कालरात्रि
शोभा
परीचय / कथा
16 April 2013
नवरात्रि का षष्ठ दिवस....
माता कात्यायनी
शोभा
परीचय / कथा
अश्विन कृष्ण चतुर्दशी को जन्म लेने के बाद शुक्ल सप्तमी, अष्टमी और नवमी, तीन दिनों तक कात्यायन ॠषि ने इनकी पूजा की, पूजा ग्रहण कर दशमी को इस देवी ने महिषासुर का वध किया।
15 April 2013
नवरात्रि का पंचम दिवस...
माता स्कन्दमाता
शोभा
परीचय / कथा
14 April 2013
नवरात्रि का चतुर्थ दिवस...
माता कूष्माण्डा
शोभा
परीचय / कथा
13 April 2013
नवरात्रि का तीसरा दिवस...
माता चंद्रघंटा
शोभा
परीचय / कथा
12 April 2013
नवरात्री का दुसरा दिवस.
माता ब्रह्मचारिणी
शोभा
परीचय / कथा
11 April 2013
नवरात्री का प्रथम दिवस.
माता शैलपुत्री
शोभा
परीचय / कथा
अगले जन्म में शैलराज हिमालय की पुत्री के रूप में जन्म लिया और शैलपुत्री नाम से विख्यात हुईं। इस जन्म में भी शैलपुत्री देवी शिवजी की ही अर्द्धांगिनी बनीं। नव दुर्गाओं में प्रथम शैलपुत्री का महत्व और शक्तियाँ अनन्त हैं। नवरात्र पूजन में प्रथम दिन इन्हीं की पूजा और उपासना की जाती है।
इस दिन उपासना में योगी अपने मन को मूलाधार चक्र में स्थित करते हैं। यहीं से उनकी योगसाधना का आरम्भ होता है। इस स्वरूप का आज के दिन पूजन किया जाता है। आवाहन, स्थापन और विसर्जन ये तीनों आज प्रात:काल ही होंगे। किसी एकान्त स्थान पर मृत्तिका से वेदी बनाकर उसमें जौ गेंहू बोये जाते हैं। उस पर कलश स्थापित किया जाता है। कलश पर मूर्ति की स्थापना होती है। मूर्ति किसी भी धातु या मिट्टी की हो सकती है। कलश के पीछे स्वास्तिक और उसके युग्म पार्श्व में त्रिशूल बनायें। शैलपुत्री के पूजन करने से 'मूलाधार चक्र' जाग्रत होता है। जिससे अनेक प्रकार की उपलब्धियां प्राप्त होती हैं।
15 February 2013
This is quite different experience than the Software Developing. I have to continuously learn and then only i can teach them. i was not too good with asp development but yes i am learning. 10+ Desktop Application and 3 Website give me experience but the more experience is waiting in teaching.
i am having knowledge of lots of thing but surface level knowledge. some of deep knowledge are as below :
- VB.NET
- ASP.NET
- CORE JAVA
- SQL DATABASE
- CSS3
- JQUERY
Teaching is some time good but some time bad too. Let's Hope best.
And yes i am learning many thing. and try to make them simple as possible. I will keep updating and sharing with you people.
07 January 2013
RIP HARIDUTT TRIPATHI
सांसे तेज थी उनकी और जींदगी वहीं ठहर गई,
मेरे वो अपने का दम मेरे सामने टुट गया,
आज लगा खुदा मुजसे फिर रुठ गया...
कितना बदकिस्मत हुं मैं जो उनके आखरी दर्शन पास रह कर भी ना कर पाया था, घटना कुछ एसी घटी थी के मेरे पिताजी (ससुरजी) पीछले कुछ वक्त से बीमार थे, जिन्हे देखनेको मैं 5 जनवरी 2013 को साबरमती एक्सप्रेस से लखनउ गया था और पिताजी (ससुरजी) वहाँ संजय गांधी पोस्टग्रेज्युएट इन्स्टीट्यूट (पी.जी.आई.) में एडमिट थे जिन्हें मैं 7जनवरी 2013 को देखने वहाँ पहुंचा था वहाँ मैने पिताजी (ससुरजी) की हालत देखी और अपनी सुध खो बैठा था, देख कर ही बहुत बेचैन था उन्होने मुजे देखते ही पहचान लिया था, देख कर बहुत ही बेचैन था करीब 2.14 PM को जब मैं नीचे जा रहा था तभी अंजनीभईयाने दुखद समाचार दिया, मैंने और भईयाने सभी को बड़ी हिम्मत से संभाला लेकिन हमभी तो इंसान थे सदमे के मारे थे, नहीं जानता था जो हुआ वो सही था या गलत लेकिन मैं नहीं चाहता था कि एसा कुछ हो, मैं क्या कोई भी नहीं चाहता था की कोई अनहोनी हो, लेकिन एक बार फिर खुदाने दुवाओं को ठुकरा दिया, और पिताजी (ससुरजी) के हजारो सपने अधुरे रख छीन लिया हमसे,